रिपोर्टर - पप्पू लाल कीर
राजसमंद। मुनि श्री संजय कुमार जी के सानिद्ध्य में मातृहृदया, करुणामई, साध्वी प्रमूखा श्री कनक प्रभा जी की अभिवंदना में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मण्डल के निर्देशन में कांकरोली महिला मण्डल द्वारा, हस्तकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सहज ही उपस्थिति अखिल भारतीय महिला मण्डल की महामंत्री श्रीमती तरुणाजी बोहरा और मेवाड़ प्रभारी श्रीमती नीना कावड़िया का प्राप्त हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ मुनि श्री ने नमस्कार महामंत्र से किया। महिला मण्डल बहनों ने जागरण गीत गया। मण्डल की उपाध्यक्ष श्रीमती साधना चोर्डिया ने सभी का स्वागत किया।
अखिल भारतीय महिला मण्डल की महामंत्री श्रीमती तरुणा बोहरा ने कांकरोली महिला मण्डल को सक्त शाखा बताया और महिला मण्डल की भूरि भूरि प्रसंशा की। महामंत्री ने फिजीयो थेरपी सेंटर का अवलोकन किया। मुनि श्री सिद्ध प्रज्ञ जी ने महिला मण्डल अपनी छवि को कैसे निखरे, उस पर प्रेरणामयी मार्गदर्शन दिया। मुनि श्री प्रकाश कुमार जी ने कर्मठ कार्यकर्ता की पहचान बताई। महिलाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। प्रतियोगिता में ६ बहनों ने भाग लिया। मण्डल की बहनों ने उत्साह से अपनी कलात्मक प्रतिभा से प्रमुखा श्री जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं का चित्रण किया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी बहनों की सृजनात्मकता की सराहना करते हैं। निर्णायक मेवाड़ प्रभारी श्रीमती नीना कावडिया ने श्रीमती तारा बाफना को प्रथम, श्रीमती मिताली कोठारी को द्वितीय और श्रीमती नीता सोनी को तृतीय स्थान के लिए चयनित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मनीषा कच्छ।र ने किया। आभार ज्ञापन श्रीमती मधु चोरडिया ने किया।