News from - Abhishek Jain Bittu
जयपुर। संयुक्त अभिभावक संघ ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दावा किया है कि प्रदेश का 70 प्रतिशत अभिभावक अभी स्कूलों को खोलने के पक्ष में नही है। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग कक्षा 9 से 12 वीं तक के स्कूल खोलने पर विचार कर रहा है। जिस पर संघ ने कहा कि शिक्षा विभाग पूरी तरह से निजी स्कूलों के दबाव में आकर स्कूल खोलने पर विचार कर ना केवल छात्र-छात्राओं के साथ खिलवाड़ करने की योजना बना रहा है बल्कि वह अभिभावकों और शिक्षकों के जीवन से भी खिलवाड़ करने की योजना बना रहा है।
प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि परीक्षा को लेकर बिना वैक्सीन एक्जाम ना करवाने का प्रस्ताव रखने वाले शिक्षा विभाग के अधिकारी अब बिना वैक्सीन के स्कूल खोलने पर विचार कैसे कर सकते है। शिक्षा विभाग और शिक्षा मंत्रालय को संयम बरतते हुए अभी स्कूलों को खोलने पर बिल्कुल भी विचार नही करना चाहिए।
जैन ने दावा किया कि उनके खुद के सर्वे और कुछ मीडिया हाउस के सर्वे में प्रदेश के अभिभावकों ने स्पष्ट संकेत दिए है कि वह अभी स्कूल खोलने पक्ष में बिल्कुल भी नही है। अभिभावकों का कहना है कि सरकार और शिक्षा विभाग अपने कर्तव्यों का पालन ना करते हुए केवल निजी स्कूलों के दबाव में आकर स्कूलों को खोलने पर विचार कर रहे है जो पूरी तरह से अभिभावकों के खिलाफ है।
जयपुर जिला अध्यक्ष युवराज हसीजा ने कहा कि बुधवार को निजी स्कूलों के संगठन ने राज्य सरकार को चेतावनी जारी करते हुए 16 जुलाई से स्कूल खोलने का दावा किया है। राज्य सरकार को उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही सुनिश्चित करनी चाहिए। जो राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को दरकिनार कर छात्र-छात्राओं सहित अभिभावकों और शिक्षकों के जीवन से खिलवाड़ करने की योजना बनाकर खुली चेतावनी दे रहे है।