News from - राहुल वैश्य (उत्तर प्रदेश संवाददाता)
उत्तर प्रदेश में संपन्न हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है जिसमें 75 सीटों में से 67 सीटों पर भाजपा ने कब्जा जमाया है जबकि समाजवादी पार्टी 5 सीटों पर ही सिमट कर रह गई, वहीं कांग्रेस 1 सीट भी नहीं जीत सकी और बसपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव भी नहीं लड़ा ।
(फोटो : प्रदेशव्यापी वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के संदर्भ में मीडिया को सम्बोधित करते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) |
वही उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के पद पर फिर से बदलाव हुआ है। यह बदलाव 4 महीने के अंदर तीसरी बार हुआ है । आलाकमान ने उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर धामी के नाम पर मोहर लगाई है । पुष्कर धामी जो कि खटीमा सीट से बीजेपी के विधायक हैं, ने उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में रविवार को शपथ ली ।
उत्तर प्रदेश में 5 जुलाई से सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स कांप्लेक्स, जिम और स्टेडियम खोल दिए जाएंगे । अनलॉक की इस प्रक्रिया में सरकार ने मीडिया के माध्यम से अपील की है कि सार्वजनिक जगह पर जाने से पहले अपने चेहरे पर मास्क लगाएं और 2 गज के दूरी का ध्यान रखें।
प्रदेश में टीकाकरण का कार्य तेजी से चल रहा है । पिछले 24 घंटे में चार लाख से अधिक टीके लगाए गए । प्रदेश में अब तक 3.20 करोड लोगों को निःशुल्क वैक्सीन के डोज दी जा चुकी है यह जानकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव, सूचना नवनीत सहगल ने प्रेस के माध्यम से दी इसके साथ यह भी जानकारी दी कि मुख्यमंत्री की प्रभावी 'ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट' की रणनीति के साथ-साथ आंशिक कोरोना कर्फ्यू व टीकाकरण से प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है।