News from - अभिषेक जैन बिट्टू
स्कूल फीस एक्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना को लेकर ....
संयुक्त अभिभावक संघ का " शिक्षा संकुल " पर हल्ला बोल शुक्रवार , 30 जुलाई को
जयपुर। प्रदेश में निजी स्कूलों को लेकर बने फीस एक्ट और 03 मई 2021 को आये सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना सुनिश्चित करवाने की मांग को लेकर संयुक्त अभिभावक संघ एक बार फिर सड़कों पर उतरकर राज्य सरकार के खिलाफ "हल्ला बोल" दिया है। शुक्रवार को प्रातः 10 बजे जेएलएन मार्ग स्थित शिक्षा संकुल का घेराव कार्यक्रम भी निर्धारित किया है। इस दौरान बड़ी संख्या निजी स्कूलों के अभिभावक "राज्य सरकार, शिक्षा मंत्री, शिक्षा विभाग और निजी स्कूलों" के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू और जयपुर जिला अध्यक्ष युवराज हसीजा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को तीन महीने होने को आये किन्तु आज दिनांक तक राज्य सरकार और शिक्षा विभाग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना सुनिश्चित नही करवाई है निजी स्कूल लगातार फीस का दबाव बना रहे है बच्चों के नाम काटने, परीक्षा रोकने एवं भविष्य खराब करने की धमकियां दी रहे है। शिक्षा विभाग को लगातार शिकायतें दर्ज करवाने के बावजूद भी प्रशासन कार्यवाही ना कर निजी स्कूलों का संरक्षण कर रहे है जिससे प्रदेश का अभिभावक आक्रोशित है जिसके चलते वह एक बार फिर सड़कों पर उतने पर मजबूर हुआ है।
निजी स्कूलों के संरक्षक बने शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री बर्खास्त करें - अरविंद अग्रवाल
संयुक्त अभिभावक संघ प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा पर निजी स्कूलों के संरक्षक बनने का आरोप लगाया। अग्रवाल ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से अभिभावक परेशान और प्रताड़ित हो रहे है शिक्षा मंत्री केवल निजी स्कूलों की गोद मे बैठकर निजी स्कूलों के हित ने फैसले ले रहे है, अभिभावकों की शिकायतों पर ना खुद कार्यवाही कर रहे है ना शिक्षा विभाग को कार्यवाही करने दे रहे है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग है की तत्काल संज्ञान लेकर शिक्षा मंत्री को पद से बर्खास्त करें। शुक्रवार को आंदोलन के दूसरे चरण का पहला चरण है अभिभावकों की ओर ध्यान नही दिया और फीस एक्ट 2016 सहित सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना नही करवाई गई तो आगे और आंदोलन प्रदेशभर में देखने को मिलेंगे।