अब अस्थि कलशों के विसर्जन का इंतजार खत्म हुआ

News from - दीपक सैनी (चौमूं)

     नगरपालिका चेयरमैन की मुहिम रंग लाई क्योंकि अब अस्थि कलशों के विसर्जन का इंतजार खत्म हुआ. चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी की "अस्थिकलश योजना" के तहत  48 लोग हरिद्वार के लिए रवाना हुए. 26 परिवारों के 48 लोगों को अस्थि कलशों के विसर्जन के लिए हरिद्वार भेजा गया है। 


       गंगा जी में अस्थि कलशों के विसर्जन के लिए तीन बसों को रवाना किया गया है. बस में बैठने से पहले सभी लोगों को सैनिटाइज कर भोजन के पैकेट भी दिए गए. परिजनो को माला पहनाकर एवं सामूहिक पूजा करवा कर बस में बैठाया गया. चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी ने स्वंय के खर्चे से चौमूं से हरिद्वार तक की बस की सुविधा उपलब्ध करवाई है. 

     मोरीजा रोड, कागलया वाले हनुमान मंदिर से हरिद्वार के लिए लोग बस से रवाना हुए. चौमूं से हरिद्वार विसर्जन यात्रा में लोगों को निशुल्क खाना, रहने व समस्त खर्चे चेयरमैन द्वारा वहन किया जा रहा है. जयपुर जिला देहात महासचिव राजकुमार शर्मा, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता भी इस अवसर पर मौजूद रहे.