News from - भूपेन्द्र औझा
डोटासरा ने दिल्ली किसी आलानेता से मुलाकात नहीं की
भीलवाड़ा। काग्रेंस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जयपुर लौट आये है। आला काग्रेंस सूत्रों के मुताबिक डोटासरा कीशनिवार को दिल्ली मे किसी आला काग्रेंस नेता से मुलाकात नहीं हुई है। वह केवल बीते दिन शनिवार को जयपुर से मंगलौर काग्रेंस एआईसीसी सचिव काजी निजामुद्दीन से मिलने, उनके अम्मा का इंतकाल पर श्रधांजलि देने गये थे। गुजरे दिन से डोटासरा के अचानक दिल्ली जाने ओर दो दिन दिल्ली में राजस्थान मे मंत्रिमंडल, राजनैतिक-संगठन मे मनोनयन बाबत आलानेता से मुलाकात करने की खबरे छाई है जो अटकलें गलत साबित हो गई।