News from - भूपेन्द्र औझा
भीलवाड़ा। जयपुर नगर निगम ग्रेटर की भाजपा महापौर डा.सौम्या गुर्जर और तीन पार्षद अजयसिंह चौहान, शंकर शर्मा, पारस जैन को स्वायत्त शासन विभाग द्वारा निलंबन करने के खिलाफ, आज मंगलवार दोपहर राज्यपाल कलराज मिश्र को आला भाजपा नेताओं ने ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में भाजपा नेताऔ ने आरोप लगाया कि प्रदेश की काग्रेंस सरकार द्वारा राजनैतिक षडयंत्र कर, असंवैधानिक रुप से महापौर एवम तीन पार्षदों को निलंबित कर दिया है।
उन्होंने राज्यपाल से मांग की है कि वह अविलंब प्रकरण की उच्च जाँच कर, सरकार के इस आदेश को अपास्त करे। गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां के नेतृत्व में राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कलराज मिश्र को प्रदान किये ज्ञापन के समय भाजपा प्रतिनिधिमंडल मे प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया , उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, करौली धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया, जयपुर शहर जिला अध्यक्ष राघव शर्मा, विधायक नरपत सिंह राजवी, सौम्या गुर्जर, उपमहापौर पुनीत कर्णावत मौजूद थे।
इससे पहले भाजपा नेताओं ने जयपुर भाजपा दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन किया। महापौर, पार्षदों के निलंबन के विरुद्ध भाजपा प्रदेश संगठन नेतृत्व ने प्रदेश के सभी जिलों मे पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ ज्ञापन देने के निर्देश दिए हैं।