News from - Pappu lal keer
श्रीगंगानगर. आम आदमी पार्टी, श्रीगंगानगर ने विकास डब्ल्यू एस पी लिमिटेड रिको के मजदूरों-कर्मचारियों की मांगो को लेकर मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. आज जिला अध्यक्ष शंकर मेघवाल के नेतृत्व में जिला कलेक्टर की मार्फत माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन सौंपा.
आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि विकास डब्ल्यू एस पी लिमिटेड श्री गंगानगर के मजदूरों, कर्मचारियों की समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए. जिला अध्यक्ष शंकर मेघवाल ने बताया कि सभी मजदूरों, कर्मचारियों का पिछले 19-34 माह का वेतन बकाया है. जिसकी वजह से सभी कर्मचारियों की भूखों मरने जैसी नौबत आ गई है. आम आदमी पार्टी मांग करती है कि -
1. मजदूरों कर्मचारियों का पिछले बकाया वेतन का जल्द से जल्द भुगतान करवाया जाए.
2. सभी मजदूरों, कर्मचारियों का पिछले 3 सालो का पी एफ भरवाया जाए.
3. मजदूरों, कर्मचारियों पर अवेध रुप से लागू किया गया लेऑफ़ व ताला बंदी हटवाई जाए तथा सभी मजदूरों कर्मचारियों को काम पर लिया जाए.