पहले कोरोना संक्रमण और अब टीकाकरण को लेकर कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। हालांकि नरेंद्र मोदी कैबिनेट के मंत्री और सत्तारूढ़ बीजेपी के नेता और प्रवक्ता पटलवार करने का एक भी मौक नहीं गंवाते हैं। राहुल गांधी ने आज एक ट्वीट किया। उन्होंने केंद्र सरकार से देश के लिए तुरंत और पूर्ण टीकाकरण की मांग की। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सिर्फ राहुल पर पलटवार किया है, बल्कि तंज भी कसा है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था, 'देश को तुरंत व पूर्ण टीकाकरण चाहिए। मोदी सरकार की निष्क्रियता से हुई वैक्सीन की कमी को छुपाने के लिए भाजपा के रोज़ के झूठ और खोखले नारे नहीं! PM की झूठी छवि बचाने के लिए केंद्र सरकार की लगातार कोशिशें वायरस को बढ़ावा दे रही हैं और जनता की जान ले रही हैं।'
उनके इस आरोप पर पलटवार करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा, ''COVISHIELD की डोज़ के बीच अंतराल बढ़ाने का फ़ैसला पारदर्शी व वैज्ञानिक सबूतों पर आधारित है,लेकिन अतुल्य प्रतिभा के धनी कांग्रेस युवराज राहुल गांधी जी के ज्ञान के सामने तो आर्यभट्ट व अरस्तु जैसे विद्वान भी नतमस्तक हो जाएं। वैक्सीन पर भ्रम फ़ैलाने का एजेंडा अब नहीं चलेगा।''