News from - RAVI ANAND (Senior Journalist)
भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ० निखिल आनंद ने नेता विपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फंगस बताने पर नेता विपक्ष को आड़े हाथों लिया है। निखिल आनंद ने बयान जारी करते हुए कहा, "तेजस्वी यादव पर हैरत आती है। वे ट्वीट करके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को फंगस बता रहे हैं। तेजस्वी खुद क्या है? क्या चाईनीज़ वायरस हैं!
निखिल ने कहा कि कोविड के इस चुनौतीपूर्ण दौर में तेजस्वी का व्यवहार चाईनीज़ वायरस की तरह है और वे कोविड में प्रोपोगंडा फैला रहे है लेकिन कोई जिम्मेदारी लेना नहीं चाहते है। बतौर नेता विपक्ष उनको सामूहिक जिम्मेदारी का ऐहसास नहीं हो रहा है बल्कि अति- आलोचनात्मकता के शिकार हो गए है। जिस तरह की बयानबाजी कर रहे है उससे ऐसा लगता है कि विदेश में बैठकर कोई अपने दूसरे प्रतिद्वंद्वी देश के बारे में टिप्पणी कर रहा हो। कोविड कि चुनौती से निपटने में केंद्र एवं राज्य सरकार ने मिलकर अच्छा काम किया है जिसे सिर्फ विरोधी भाव से देखना ठीक नहीं है। तेजस्वी यादव आदतन राजनीतिक बयानबाज़ी कर सकते है लेकिन इनदिनों वे सिर्फ राजनीतिक बकवास करने के आदि होते जा रहे हैं।"