अकरा रेलवे स्टेशन की एक झांकी

 News from - Poonam Khare 

     यह है चौबीस परगना जिले (पं बंगाल) के अकरा रेलवे स्टेशन की एक झांकी. जहाँ पुलिस की निगरानी में रेलवे लाईनें रोककर नमाज़ पढ़वाई जा रही है। 


       क्या यह सब करने के लिए नागरिकों ने TMC को वोट दिया था? हर सड़क, हर रेलवे लाईन व सार्वजनिक स्थल को रोक दिया जायेगा? इस बीच किसी को कोई भी आवश्यक कार्य हो सकता है ? तो ज़िंदगी ठहर जाएगी. बड़े अफ़सोस व दुःख की बात है ये सब पुलिस की निगरानी में हो रहा है. ममता बनर्जी देश को साम्प्रदायिकता की तरफ धकेल रही है. केंद्र सरकार को इस पर सख्त कदम उठाने की जरुरत है.