बिना किसी प्रचार जरूरतमंद की मदद करने की मिशाल पैश की पूर्व सांसद रघुवीर मीणा ने

News from - भूपेन्द्र औझा  

कांग्रेस CWC मेम्बर रघुवीर मीणा ने गुजरे माह से उदयपुर कोरोना पीडित मरीजों के परिजनो को भोजन मुहैया कराया

पूर्व सांसद रघुवीर मीणा अपने घर से तैयार करा प्रतिदिन सौ से अधिक लौगो को सुबह-शाम निशुल्क भोजन प्रदान कर रहे हैं 

     भीलवाड़ा। बिना किसी प्रचार प्रसार के जरूरतमंद की मदद करने की मिशाल पैश की है. काग्रेंस कार्य समिति सदस्य रघुवीर मीणा ने! उदयपुर लोकसभा पूर्व सांसद रघुवीर मीणा ने प्रदेश मे कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप की रोकथाम हेतु सरकार द्वारा 3 मई से लगाये लाँकडाउन से बाजार बन्द होने से, सरकारी महाराणा भूपाल चिकित्सालय में भर्ती कोरोना मरीजों के परिवारजनो को भोजन उपलब्ध में आरही परेशानी को देखते हुए, निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने का बीडा उठाया। इस बाबत बकायदा आला काग्रेंस नेता रघुवीर मीणा ने अपने घर पर अपनी देखरेख मे अच्छा खाना तैयार करा, अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित के परिवारजनों को प्रतिदिन सुबह शाम दो सौ से अधिक भोजन पैकेट निशुल्क उपलब्ध कराने की कवायद शुरू कर दी। 

(पूर्व सांसद रघुवीर मीणा)

     उदयपुर के महाराणा भोपाल राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि पूर्व सांसद रघुवीर मीणा द्वारा बीते एक महीने से प्रतिदिन दौ से अधिक भोजन पैकेट में स्वादिष्टता एवम गुणवत्ता का पुरा ध्यान रखा गया।उसमे सुबह शाम, अलग अलग मीनू का खाना मुहैया कराया गया. जिससे की कोरोना महामारी में संक्रमित के परिजन को दुख की घडी में दोनों समय अच्छा स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध होने से काफी सहारा मिला है। इसकी बांनगी मे उन्होंने बताया कि आज के मीनू मे भी मेवाड़ के प्रसिद्ध भोजन दाल-बाटी चुरमे के साथ परिजनो को पैकेट मे परोशा गया।

      काग्रेंस पूर्व सांसद रघुवीर मीणा से उनके इस जनकाज बाबत जानकारी करने पर रघुवीर मीणा ने बताया कि प्रदेश मे कोरोना की दुसरी लहर मे कोरोना संक्रमितो की बढ रही संख्या और उसकी रोकथाम हेतु सरकार द्वारा 3 मई को लाँकडाउन लगाने पर मैने और मैरी टीम ने अस्पताल में ईलाज के लिए दूर दूर से आये कोरोना पीडित व्यक्तियो के परिवारजनो को भोजन के लिय इधर उधर जाना नहीं पडे. इसके लिए हमने उदयपुर के मुख्य चिकित्सालय महाराणा भूपाल राजकीय अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों के परिवार जनो को प्रतिदिन दोनों समय सुबह शाम भोजन पैकेट अस्पताल पहुंचाने का निश्चय किया। उसमे सफाई से अच्छा खाना मिले, जिससे की अन्य बीमारियों का खतरा नहीं हो, इसके मद्देनजर मैने अपने घर पर ही देखरेख मे भोजन तैयार कर, दो सौ से अधिक पैकेट  प्रतिदिन अस्पताल पहुंचाने की कवायद शुरू की, जो आज तक जारी है। 

     काग्रेंस के केन्द्र में कार्यक्रम एवम निर्णय लेने वाली सबसे बड़ी संस्था CWC  के सदस्य रघुवीर मीणा द्वारा कोरोना प्रकोप मे उदयपुर में आँक्सीजन एवम रेमडेसिविर इंजेक्शनों की भारी कमी मे, कई गम्भीर कोरोना पीडितो को आँक्सीजन सिलेंडर, रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। काग्रेंस पूर्व सांसद रघुवीर मीणा ओर उनकी टीम द्वारा गुजरे एक महीने से बिना किसी प्रचार प्रसार के खामोशी से कोरोना संक्रमितो एवम उनके परिवारजनों को भोजन एवम रोगियों को ईलाज मे आवश्यकताओ की पूर्ति  सुलभ कराने मे  सहयोग तथा सहायता प्रदान कराने की सराहना की जा रही हैं तथा कोरोना संक्रमितो के परिवारजनों द्वारा साधुवाद व्यक्त किया जा रहा है।