आंधी-तूफान के कारण 11000 हजार वॉट लाइन का एक तार टूटा

News from - Pappu lal keer 

     राजसमंद। धनजी खेड़ा, ग्राम पंचायत खटामला, जिला राजसमंद के समाज सेवी कैलाश भील ने बताया कि रात के समय आंधी-तूफान के कारण 11000 हजार वॉट लाइन का एक तार रात को टूट गया। टूटा हुआ तार मकान पर गिरा हुआ है। किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है। 

     ग्रामीणों ने हटाने के लिए लाइनमैन को फोन करके बताया है। मकान ओगड़ लाल भील, हजारी लाल भील का है। सभी ग्रामीणों की यही मांग है कि 11000 हजार वॉट लाइन को हटाई जाए। क्योंकि लाइन मकानों के ऊपर से गुजर रही है जो किसी भी समय बड़ी दुर्घटना का कारण हो सकती है।