जयपुर। अग्रणी संगठन पीरियोडिकल प्रेस ऑफ़ इंडिया (PPI) द्वारा आज जयपुर जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया। PPI के प्रदेश अध्यक्ष सन्नी आत्रेय व प्रदेश महासचिव भरत शर्मा ने तीन सचिव व दो सयुंक्त सचिव बनाये ।
प्रदेश कार्यकारिणी ने आशा जताई कि यह सभी जिला जयपुर में पीपीआई का विस्तार करने व पत्रकारों के हितो की रक्षा व उनके सम्मान के लिए अपनी महिती भूमिका निभायेंगे।
सचिव पद पर --
1.मनीष माथुर (मृदुल पत्रिका)
2.रोशन झा (दै लोकमत)
3अशोक शर्मा (9 भारत समाचार)
सयुंक्त सचिव पद पर --
1.गोपाल गुप्ता (जनतंत्र की आवाज)
2. दीपक शर्मा (सी जी न्यूज)