News from - Journalist Suresh Chandra
Video - Raju Jaat
मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन
गुलाबपुरा। हुरड़ा तहसीलदार स्वाति झा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए बार एसोसिएशन ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा है। उन्होंने स्थानांतरित नही करने पर न्यायिक कार्य का बहिष्कार व आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि तहसीलदार स्वाति कार्यालय गेट को हमेशा बंद रखती है। ज्ञापन में बताया गया कि किसी प्राइवेट व्यक्ति को सेवा के लिए रखती है आने जाने वाले व्यक्तियों का वीडियो बनाती है. कार्यालय में काम ढंग से नहीं करती है. कार्यालय में पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार फैला रखा है. किसी भी काम को बिना पैसे लिए नहीं करने का आरोप लगाते हुए, ज्ञापन में बताया कि ग्रामीण लोग जो राजस्व कार्य के लिए तहसील में आते जाते हैं, उनके साथ अभद्र व्यवहार करती है.
आज ज्ञापन उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी को सौंपा गया। इसके बाद अधिवक्ताओ ने तहसीलदार हाय हाय के साथ नारेबाजी करते हुए, पुलिस थाने में व पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय पहुच कर कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौपा है।
इस दौरान बार एसोसिएशन अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राणावत, पूर्व अध्यक्ष फिरोज खान, राधेश्याम झंवर, राजेश कुमावत, राजकुमार वैष्णव, कुदरत अली, नेकीराज, बलवंत आमेटा, शिवनाथ सिंह राठौड़, अब्दुल रब कुरेशी, राजेंद्र सोनी, रामदयाल जाट, शरीफ मोहम्मद गोरी, राजेंद्र रेगर, मोहम्मद निसार, प्रदीप रांका, सांवर लाल सेन, बनारसीदास खंडेलवाल, रतन लाल जैन, दीपक गर्ग, राजेश कुमावत, हेमंत जैन, सतीश पाराशर, प्रेम पालदेचा, इत्यादि मौजूद थे।