चारदीवारी में बंद गोवंश को गौरक्षको ने बाहर निकाला

News from - दीपक सैनी 

     चौमूं . यहाँ एक खाली भूखंड की चारदीवारी में बंद गोवंश को गौरक्षकों ने बाहर निकाला। पता चला कि ये गोवंश

पिछले एक माह से चारदीवारी में बंद भूखे प्यासे भटक रहे थे.


      गोविन्दगढ पुलिस की मौजूदगी में गौरक्षकों ने चारदीवारी के दरवाजे को खोलकर निकाला गोवंशो को बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि यह खाली भूखंड पंजाब नेशनल बैंक का है. इस पूरे मामले की वीडियोग्राफी भी की गई है. बाल गोपाल गौ रक्षक दल प्रदेश अध्यक्ष मुकेश शौकील व उनकी टीम द्वारा गोवंशो को बाहर निकाला। यह  मामला एनएच 52 गोविन्दगढ डिप्टी कार्यालय के पास का है.