किसी की मौत पर राजनीति करना मेरा मकसद नहीं अपितु इन्साफ दिलाना ही मकसद - अजीत सिन्हा

      राँची (झारखंड) : प्रस्तावित नेताजी सुभाष पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं आध्यात्मिक, धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक व मीडिया से नाता रखने वाले अजीत सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पार्थ श्रीवास्तव के अपराधियों की गिरफ्तारी पर हो रही देरी पर चिंता जताते हुए राज्य सरकार के शासन - प्रशासन से नामजद अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी हेतु आग्रह किया तथा साथ में पार्थ के परिजनों को मुआवजा स्वरुप एक करोड़ रुपये देने के लिए ट्विटर के माध्यम से आग्रह भी किया गया है. साथ ही सीबीआई से इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच की माँग की है।

(अजीत सिन्हा)
     ये एक करोड़ की मुआवजा भाजपा अपनी पार्टी फंड से दे या राज्य सरकार के फंड से लेकिन मुआवजा परिजनों को अवश्य मिलना चाहिये। यहां सोंचने एवं समझने वाली बात है कि क्या पार्थ जिंदा होते तो जीवन भर में एक करोड़ रुपये ही कमाते? मेरी समझ से यह माता - पिता सहित परिजनों के लिए अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई राज्य सरकार क्या कोई भी पार्टी नहीं कर सकती। क्योंकि जिसका जवान बेटा चला जाये उस माता - पिता की क्षति कोई भी पूरा नहीं कर सकता है. फिर भी फौरी तौर पर एक करोड़ रुपये की मुआवजा ठीक रहेगी।


     आगे अजीत सिन्हा ने कहा कि प्रकरण की न्यायिक और निष्पक्ष जाँच के उपरांत दोषियों को मुक्कमल सजा ही दिवंगत पार्थ श्रीवास्तव के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसलिये इस प्रकरण पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, माननीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा के साथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ भी सुधि लें और परिजनों को न्याय और मुआवजा दिलाने में मदद करें। पार्थ ने जब से अपनी ड्यूटी जॉइन की तब से पग - पग पर अपनी लेखनी और बौद्धिकता के माध्यम से राज्य सरकार का साथ दिया है. साथ देने वाले के परिजनों को न्याय नहीं मिले यह सही नहीं है।

      अंत में अजीत सिन्हा ने कहा कि इस घटना से उसके संगी - साथी, परिजन तो मर्माहत तो है हीं, साथ में पूरा कायस्थ समाज मर्माहत है क्योंकि समाज ने अपना बेटा - भाई खो दिया है. जिसकी प्रतिपूर्ति असंभव है और यदि परिजनों को त्वरित गति से न्याय नहीं मिला तो कायस्थ समाज अपने समाज के लोगों की महापंचायत बुलाएगा।  जिसमें सत्तासीन भाजपा के कायस्थ समाज अग्रणी नेता भी आमंत्रित होंगे। पार्थ प्रकरण पर न्याय हेतु सड़क से संसद तक अपनी आवाज को बुलंद करेंगे और न्याय दिलाकर ही दम लेंगे। चाहे हाईकोर्ट का दरवाजा ही क्यों न खटखटाना पडे? 

     त्वरित गति से न्याय न मिलने पर उत्तर प्रदेश के आसन्न विधानसभा चुनाव में कहीं भाजपा को नुकसान न उठाना पडे. क्योंकि इस प्रकरण पर पूरा कायस्थ समाज एक है, अपने सभी गिले - शिकवे को भूलकर।