News from - भूपेन्द्र औझा
उद्योगपति एस.एन.मोदी, दिनेश नौलखा,त्रिलोक चन्द्र छाबडा ने एक करोड़ 11लाख रुपये के चैक प्रशासन को दिये।
भीलवाड़ा। कोविड-19 प्रकोप मे नौजवानों को सुरक्षा प्रदान करने में कारगर साबित वैक्सीन लगाने के लिए शहर के तीन उद्योगपतियो ने बडी आर्थिक सहायता के चैक जिला कलेक्टर को दिये हैं। मेवाड़ चेम्बर के मानद सचिव आर.के.जैन ने जानकारी दी है कि राज्य में 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के युवाओं को कोविड-19 की वैक्सीन नि:शुल्क लगाने की घोषणा करते हुए, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस कार्य के लिए जन साधारण एवं विशेष रुप से उद्योगों, कॉर्पोरेट घराणों को योगदान देने का आव्हान किया था। भीलवाडा के जिला कलक्टर शिव प्रसाद एम नकाते एवम मेवाड चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के प्रयासों से इसके लिए विशेषरुप से बनाये गये फण्ड में भीलवाडा के तीन कॉर्पोरेट घराणों ने इस बाबत आज गुरुवार को एक करोड 11 लाख रुपये का योगदान दिया।
मेवाड चेम्बर के अध्यक्ष जी सी जैन तथा मेवाड चेम्बर के प्रतिनिधिमण्डल ने जिला कलक्टर से मुलाकात कर संगम इण्डिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एस एन मोदानी ने 51 लाख रुपये, नितिन स्पिनर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक दिनेश नौलखा ने 35 लाख रुपये एवं आरसीएम समूह के चेयरमेन त्रिलोकचंद छाबडा ने 25 लाख रुपये के चेक जिला कलक्टर शिव प्रसाद एम नकाते को 18 से 44 साल की यूवा पीढी को वैक्सीन की उपलब्धता एवं कोविड से संबंधित अन्य कार्यो में खर्च करने हेतु प्रदान किये।
मानद महासचिव आर के जैन ने जिला कलक्टर को आश्वासन दिया कि चेम्बर के सदस्य कोविड के विरुद्ध युद्ध में राज्य सरकार तथा भीलवाड़ा प्रशासन के साथ खडे है। कोरोना की प्रथम लहर के समय एवं बाद में जनहित की सेवार्थ मेवाड चेम्बर के सदस्यों ने अपने कार्य क्षेत्र, अंचल में 22 करोड से अधिक की सहायता राशि पीएम केयर फण्ड, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सहायता कोष, विभिन्न जिलों के जिला कलक्टर सहायता कोष तथा गरीब एवं असहाय लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए प्रदान किये गये थे।
कोरोना की दूसरी लहर के समय एलएनजे ग्रुप की ओर से 40 लाख रुपये की लागत के 2 छोटे ऑक्सीजन गैस बनाने के प्लान्ट एवं सुदिवा स्पिनर्स प्रा लि एवं लग्नम स्पिनटेक्स लिमिटेड की ओर से 20 लाख रुपये की लागत का एक छोटा प्लान्ट दक्षिण कोरिया से आयात कर भीलवाडा प्रशासन को सुपुर्द किया गया, जिन्हें गुलाबपुरा, हमीरगढ, रायला में स्थापित किया जा रहा है। हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड की ओर से भीलवाडा में 50 से 75 ऑक्सीजन सिलेण्डर क्षमता के दो ऑक्सीजन प्लान्ट लगाने सहमति मिल चुकी है। उपरोक्त कार्य में 250 लाख रुपये से ज्यादा का व्यय होगा। हमारे चेम्बर के सदस्य जिंदल शॉ लिमिटेड के नाइट्रोजन प्लान्ट को ऑक्सीजन में परिवर्तित करके महात्मा गांधी अस्पताल में लगाया जा रहा है, जिससे 400 ऑक्सीजन सिलेण्डर्स की आपूर्ति होगी एवं जिस पर लगभग 3 करोड रुपये व्यय होगा, इससे ऑक्सीजन की आपूर्ति बेहतर हो सकेगी।
इसी प्रकार जिला प्रशासन भीलवाडा को आवश्यकता होने पर अग्रसेन भवन भीलवाडा में 100 ऑक्सीजन बेड की लाइन एवं रायपुर तथा गुलाबपुरा अस्पताल में 25-25 बेड की ऑक्सीजन की लाइन का कार्य 30 लाख रुपये से अधिक की लागत से एलएनजे ग्रुप की ओर से किया गया। इसी प्रकार चेम्बर के सदस्य सिक्योर मीटर प्रा लि ने भीलवाडा सहित उदयपुर संभाग के चार जिलो में 35 ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर क्षमता के 5 ऑक्सीजन प्लान्ट करीब 2 करोड से अधिक की लागत से लगाया जा रहा है।
चेम्बर के सदस्य सुदिवा स्पिनर्स प्रा. लि. ने जिला प्रशासन को कोरोना मरीजों के लिए 100 बेड प्रदान किये। मेवाड चेम्बर के सदस्यों द्वारा 300 से ज्यादा ऑक्सीजन रेग्यूलेटर व फ्लोमीटर एवं अन्य आवश्यक मेडिकल उपक्रण जिला प्रशासन को प्रदान किये गये। मेवाड़ चेम्बर सदस्य भीलवाडा टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के अपने सदस्यों की ओर से 100 ऑक्सीजन सिलेण्डर पूर्व में जिला प्रशासन का सुपुर्द किये जा चुके है।