News from - भूपेन्द्र औझा
भीलवाड़ा। पूर्व केबिनेट मंत्री कालूलाल गूर्जर ने अपने 69 जन्म दिनांक दिवस पर अपनी निजी राशि से एक लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष हेतु भीलवाड़ा जिला कलेक्टर को प्रदान किया। भीलवाड़ा जिला कलेक्टर को एक लाख रुपये का चेक प्रदान करने के बाद भाजपा प्रदेश पूर्व उपाध्यक्ष कालूलाल गूर्जर ने विशेष बातचीत में कहाँ, मौजूदा समय देश की जनता कोरोना प्रकोप के संकट से गुजर रही ओर उसमे कोऱोना संक्रमित को आँक्सीजन एवम रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी का सामना करना पडा रहा।
इसके मद्देनजर भीलवाड़ा जिले मे कोऱोना मरीजों को आँक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति के लिए मैने एक लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष हेतु कलेक्शन को प्रदान किया।माण्डल विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विजय कालूलाल गूर्जर के जन्मदिन पर माण्डल विधानसभा क्षेत्र सहित जिले मे कई जगह प्रतिवर्ष रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है।लेकिन इस बार बढतें कोऱोना संक्रमण के कारण भाजपा नेता कालूलाल गूर्जर ने अपने समर्थकों एवम शुभचिंतकों से अनुरोध किया कि वह पूर्व वर्ष की तरह इस बार कोई रक्त दान शिविर आयोजन नहीं कर, कोरोना पीडितों की मदद पहुंचाये तथा गरीब लोगों को लाँकटाउन मे खाद्यान्नों की सप्लाई करे।खुद कालूलाल गूर्जर ने भी खाद्यान्न वितरण का काज किया।