जयपुर, 21 मई । उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ श्री गलता जी में जानकी नवमी गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज के सान्निध्य में मनाई गई। युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि इस अवसर पर प्रातः श्री गलता पीठ स्थित जानकी जी के तीन दर्शन (स्वयंवर, वनवास एवं राज्याभिषेक) के अतिप्राचीन विग्रहों का विद्वानों द्वारा वैदिक विधि से मंत्रोच्चरण के साथ 101 विशेष कलशों से पंचामृत, पंचमेवा, फलों, पंचद्रव्यों, सर्वऔषधि, सहस्त्रधारा, फलों के रस इत्यादि से गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज द्वारा अभिषेक किया गया।
माता जानकी नवमी श्री गलता पीठ में सादगी से मनाई गई