News from - अभिषेक जैन बिट्टू
स्वास्थ्य कल्याण कॉलेज ऑफ नर्सिग ने लगाया कैंप
जयपुर। मंगलवार को शहर के जेएलएन मार्ग स्थित सरस डेयरी के नजदीक स्वास्थ्य कल्याण कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग द्वारा स्वास्थ्य कल्याण कॉलेज ऑफ़ पैरामेडिकल में निःशुल्क कोविड टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। इस केम्प में 18 से 44 वर्ष के युवाओं के स्टूडेंट, महिला और पुरुषों को कोविशिल्ड वैक्सीन पहली डोज लगाई गयी।
स्वास्थ्य कल्याण कॉलेज ऑफ नर्सिंग के वाइस प्रिंसिपल डॉ अरविन्द शर्मा ने बताया कि मंगलवार को केम्प के दौरान 250 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वेक्सिनेशन के दौरान संयुक्त अभिभावक संघ प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने भी वैक्सिनेशन केम्प का लाभ उठाया। इस दौरान अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि " वेक्सीनेश प्रत्येक नागरिक के लिए संजीवनी है, जिस किसी को भी इसको लगवाने का अवसर मिले वह जल्द से जल्द टिका लगवाकर, खुद के प्रति और अन्य नागरिको के प्रति सर्तकता अवश्य बरते।
स्वास्थ्य कल्याण स्कूल ऑफ नर्सिंग के वाइस प्रिंसिपल जे पी तिवारी ने बताया कि निःशुल्क वेक्सिनेशन केम्प के दौरान सिनेट्राइजर, सोश्यल डिस्टेंसिंग सहित प्रशासन द्वारा निर्धारित सभी प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए सभी को वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान एक्टिव पेरेंट्स एसोसिएशन अध्यक्ष मनीष शर्मा और उनकी टीम ने वॉलिंटियरी भागीदारी निभाकर केम्प को निर्विघ्न सफल बनाया।