THE NEWS NOW के मुख्य-संपादक का हाथरस (UP) में सम्मान किया

     हाथरस/जयपुर। जयपुर से प्रकाशित होने वाले "THE NEWS NOW" समाचार पत्र के मुख्य-संपादक डॉ. संजय सक्सेना का रविवार को हाथरस (UP) में पत्रकार विकास परिषद् के राष्ट्रीय अधिवेशन में सम्मान किया गया. यह सम्मान उनको पत्रकारिता व मीडिया के क्षेत्र में लम्बे समय से उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए प्रदान किया गया. जयपुर से उन्हें विशिष्ठ अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था.   

(Dr. SANJAY SAXENA पुरुष्कार ग्रहण करते हुए)
     पत्रकारों के इस राष्ट्रीय अधिवेशन में राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, UP व देश के विभिन्न राज्यों से मीडिया व पत्रकारिता क्षेत्र के पत्रकार, पदाधिकारी, शिक्षाविद व अन्य गणमान्य व्यक्ति, नागरिक उपस्थित थे. इस अधिवेशन में पत्रकार विकास परिषद् की उपलब्धियों पर अध्यक्ष महोदय ने प्रकाश डाला तथा पत्रकारों के विकास, सहयोग के लिए इसके देश के अन्य राज्यों में भी विस्तार की घोषणा की गई.