जयपुर। "बकार हुसैन प्रॉडक्शन" के बैनर तले एक म्यूजिक एल्बम "मैं कठपुतली" का निर्माण किया गया. इस एल्बम की शूटिंग जयपुर की खूबसूरत लोकेशन पर की गई. शूटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन किया गया. एल्बम के निर्माता व गायक बकार हुसैन ने बताया कि इस एल्बम में जयपुर के कलाकारों को मौका दिया गया है. विशेष बात यह है कि सभी कलाकार नए हैं. सभी ने पहली बार कैमरा फेस किया है.
"मैं कठपुतली" (A heart touching love story)