हाथरस / जयपुर। पत्रकार विकास परिषद् का राष्ट्रीय सम्मेलन व होली मिलन समारोह हाथरस (UP) में आयोजित किया गया. रविवार को आयोजित सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से आये हुए पत्रकारों, मीडिया क्षेत्र की विभिन्न हस्तियों को उनके क्षेत्र में विशिष्ट योग्यता के लिए सम्मानित किया गया. इसी कड़ी में जयपुर के डॉ. योगेंद्र शर्मा को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया व "The power of common men, media and RTI in India" पर Doctorate की उपाधि प्राप्त करने पर विशेष रूप से सम्मानित किया।
(Dr.Yogendra Sharma पुरुष्कार प्राप्त करते हुए) |