Report - भूपेन्द्र औझा
कंट्रोल रूम तीन पारी और 24 घंटे हो रहे हैं संचालित
भीलवाड़ा। प्रदेश में होने वाले उप चुनाव के दौरान मतदाताओं को निर्वाचन से जुड़ी किसी भी समस्या या शिकायत के लिए अधिकारियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।मुख्य निर्वाचन विभाग ने तीनों जिला मुख्यालय भीलवाड़ा, चुरु, राजसंमद और जयपुर में राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है, जहां मतदाता किसी भी समय अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं और समस्या का समाधान भी पा सकते हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश की सुजानगढ़, राजसमंद और सहाड़ा विधानसभाओं में आगामी 17 अप्रेल को मतदान होना है। उन्होंने बताया कि सभी जिलों से संबंधित शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए स्थापित नियत्रंण कक्षों में चुनाव कार्य में दक्ष व पूर्ण जानकारी रखने वाले कार्मिकों को नियुक्त किया गया है।
(राज्यपाल श्री कलराज मिश्र से जयपुर राजभवन मे आज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा.सतीश पुनिया ने होली की राम राम शिष्टाचार मुलाकात की)
गुप्ता ने बताया कि चुरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभा के मतदाता 01568-220094 दूरभाष नंबर पर, भीलवाड़ा की सहाडा विधानसभा के मतदाता 01481-220041, 220043 नंबर पर और राजसमंद जिले की राजसमंद विधानसभा के मतदाता निर्वाचन प्रक्रिया या मतदाता से जुड़ी जानकारी या किसी भी तरह की शिकायत के लिए 02952-2222585 पर फोन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी जिलों में 3 पारियों और 24 घंटे नियत्रंण कक्ष संचालित हो रहा है। राज्य स्तर पर भी निर्वाचन विभाग के मुख्यालय पर मतदाता 0141-2227550 नंबर पर फोन कर संबंधित जानकारी हासिल कर सकता है।
मतदाताओं से जुड़ी समस्याओं के लिए है ‘1950 वोटर हेल्प लाइन‘
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि कोई भी मतदाता 1950ः वोटर हेल्पलाइन नंबर के जरिए मतदान या फिर पहचान पत्र को लेकर किसी भी तरह की परेशानी का तत्काल निवारण पा सकता है। इस हेल्पलाइन नंबर के जरिए मतदाताओं को जानकारी देने और उनकी शिकायतों के निवारण की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन नंबर 1950 के जरिए वोटर यह जानकारी ले सकते हैं कि उनका नाम मतदाता सूची में है या नहीं। इस नंबर के जरिए वोटर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने, हटाने और सुधार संबंधी जानकारी भी हासिल कर सकते हैं। इस नंबर पर मतदाता सूची की पूरी जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी। मतदाता इसके जरिए अपने मतदान केंद्र और विधानसभा क्षेत्र की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।