News from - भूपेन्द्र औझा
भीलवाड़ा जिले में आज बुधवार को फिर रिकॉर्ड 659 कोरोना पाँजिटिव आये,शहर का सुभाषनगर, शास्त्रीनगर, चपरासी काँलोनी, बापूनगर हाँट स्पाट है। राज्य सरकार के आला चिकित्सा प्रशासनिक सूत्रोनुसार सरकारी अस्पतालो रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति बाबत कम्पनी को सप्लाई-राशि प्रदान कर दी गई है, आगामी दो दिनो मे पूर्ण व्यवस्था पूरे प्रदेश सरकारी अस्पताल में माकूल हो जाने के संकेत दिए हैं।
निजी अस्पतालो मे रेमडिसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति में सरकार-प्रशासन का दखल नहीं? निजी अस्पताल सीधे डीलर को आँडर दे रेमडेसिविर इंजेक्शन मंगा सकते, दर भी कम्पनी ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की काफी कम कर दी है। बुधवार 20 अप्रैल को डीलर ने भीलवाड़ा के 7 निजी अस्पतालो बागंड हाँस्पिटल 18, अरिहंत, कृष्णा, केशव, रामस्नेही सब हाँस्पिटल को 15-15 तथा सिध्दि विनायक हाँस्पिटल को 12 रेमडेसिविर इंजेक्शन सप्लाई किये हैं। इससे पहले पांच छः दिनो मे 871 रेमडेसिविर इंजेक्शन भीलवाड़ा के आठ निजी अस्पताल को डीलर द्वारा आपूर्ति करने की सूचना प्रशासन ने प्रदान की है।
काग्रेंस प्रदेश कमेटी के निवेदन पर भीलवाड़ा कलेक्टर शिव प्रकाश नकाते ने निजी अस्पताल में कोरोना का ईलाज करा रहे एक पाँजिटिव को 3 रेमडेसिविर इंजेक्शन प्रदान कराने की जानकारी काग्रेंस प्रदेश संगठन ने दी है।