नव चयनित खंड शिक्षा अधिकारियों को वितरित किए गए नियुक्ति पत्र

 उत्तर प्रदेश संवादाता (राहुल वैैश्य)  

     उत्तर प्रदेश केे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 271 नव चयनित खंड शिक्षा अधिकारियों को एक समारोह में नियुक्ति पत्र वितरित किए गये। इस समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नव चयनित अधिकारियों को संबोधित करतेेे हुए कहा कि सकारात्मक और भ्रष्टाचार विरोधी नीतियों से प्रदेेश के युवाओं के सपने साकार हो रहे हैं और सरकारी नौकरियों में योग्य एवं ऊर्जावान अभ्यार्थियों को अवसर मिल रहे हैं ।

(फोटो: नव चयनित खंड शिक्षा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित करते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ)
     शनिवार को ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास से 'काला चावल' महोत्सव का शुभारंभ किया इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के काले चावल की खुशबू देश ही नहीं पूरी दुनिया में फैलेगी ।

     शनिवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और 20 अन्य अज्ञात समाजवादी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुरादाबाद के पकबाड़ा थाना क्षेत्र में कुछ पत्रकारों की तरफ से एक एफआईआर दर्ज कराई गई है इस एफआईआर में लिखा गया है कि अखिलेश यादव के सुरक्षा गार्डों ने पत्रकारों के एक समूह से झड़प की और उसके बाद मारपीट की ।