BBC होश में रहो, अपनी गंदी पत्रकारिता से बाज आओ - अजीत सिन्हा

     राँची। प्रस्तावित नेताजी सुभाष पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक, सह प्रवक्ता अजीत सिन्हा ने ब्रिटिश बाॅडकास्टींग कार्पोरेशन (BBC) द्वारा भारत के प्रधानमंत्री की माँ को गाली देने के प्रकरण पर, उन्हें हाशिये पर लेते हुये कहा कि गंदी पत्रकारिता या सनसनी खेज समाचारों वाली पीत पत्रकारिता न ही स्वस्थ लोकतंत्र के लिए ही अच्छी है और न ही विश्व तंत्र के लिये. इससे समाचार एजेंसी का सम्मान और लोकप्रियता घटती है. उनकी बनी बनाई हुई इज्जत मिट्टी में मिल जाती है. इस बात से मेरी समझ से सभी समाचार एजेंसियों और पत्रकारिता जगत को समझना होगा।

(अजीत सिन्हा)

     अजीत सिन्हा ने कहा कि जैसे ही मुझे सोशल प्लेटफॉर्म ट्विटर द्वारा पता चला कि बीबीसी द्वारा ऑन एयर प्रधानमंत्री को माँ की गाली दी गई या प्रधानमंत्री के माँ को गाली दी गई. वैसे ही मैंने ट्विटर के माध्यम से इसका विरोध और प्रतिकार करते हुए ट्विटर पर दो बार अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पहली बार लिखा  कि "ट्विटर द्वारा ऐसी सूचना मिल रही है कि #BBC ने on #Air भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री को माँ से संबंधित गाली दी या उनकी माँ को गाली दी. यदि यह सही है तो आदरणीय केंद्रीय और सूचना और प्रसारण मंत्री माननीय प्रकाश जावड़ेकर # BBC को भारत में बैन करें क्योंकि प्रधानमंत्री की माँ भारत के सभी देशवासियों की माँ है और उनकी अवमानना बर्दाश्त के काबिल नहीं।

     उन्होंने कहा कि दूसरी बार प्रतिक्रिया जो ट्विटर के माध्यम से मैंने दी वह इस प्रकार है, "माँ तो आखिर माँ है चाहे अपनी हो या और किसी की लेकिन #BBC ने प्रधानमंत्री के माँ को गाली देकर अपने पैर पर खुद कुल्हाड़ी मार ली है और अब BBC को भारतीय जनता के कोप /#Bycott का सामना करना पड़ेगा ही और साथ में #BBC भारत में #BAN भी हो सकती है. इस ट्विटर में मैंने माननीय प्रधानमंत्री के प्रकाश जावेडकर को भी टैग किया है।

     अंत में अजीत सिन्हा ने कहा कि मेरी समझ से बीबीसी द्वारा गाली प्रकरण की घटना भारतीय जनता के लिए बहुत ही दुःखद है. इससे यहां की जनता बहुत ही दुःखित है. इस बात को बीबीसी को समझना होगी और उन्हें माफ़ी भी मांगनी होगी हालाँकि यह अपराध अक्षम्य है। सभी को विदित हो कि प्रस्तावित नेताजी सुभाष पार्टी सकारात्मक राजनीति करती है और भविष्य में भी इस बात की पूरी कोशिश करती रहेगी अर्थात्‌ जो जहां गलत है उसका प्रतिकार करेगी और जो जहां सही करेंगे उनका साथ भी देगी। वंदे मातरम्, जय हिंद!