IND vs ENG, 4th Test Day-3
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में पारी और 25 रनों से जीत दर्ज की। इसके साथ ही टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया है। चौथे टेस्ट में मिली जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह भी पक्की कर ली है। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 135 रन बनाकर ऑलआउट हुई। अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी इनिंग में पांच-पांच विकेट झटके। इससे पहले भारत की टीम ने पहली पारी में 365 रन बनाते हुए इंग्लैंड पर 160 रनों की मजबूत बढ़त हासिल की थी। टीम की तरफ से ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 101 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि वॉशिंगटन सुंदर 96 रन बनाकर नॉटआउट रहे थे। इंग्लैंड की टीम पहली इनिंग में 205 रन बनाकर ऑलआउट हुई थी।
इंग्लैंड ने टॉस जीता