News from - रमाकान्त पाण्डेय (मंदिर कमेटी सदस्य एवं प्रवक्ता)
जयपुर। वसंत पंचमी के पावन अवसर पर सुशीलपुरा के हरीनगर में नवनिर्मित श्री हरीनारायण महादेव मंदिर में मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर 155 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा जमना नगर स्थित राम शिव मंदिर से विभिन्न पांच मंदिर होते हुए हरीनगर स्थित श्री हरीनारायण महादेव मंदिर में पहुंची।
कलश यात्रा में दो फीट की दूरी का पूरा ध्यान रखा गया। कलश यात्रा का आयोजन मुख्य मार्गों के स्थान पर सिर्फ वार्ड में ही किया गया। जिससे ट्रैफिक व्यवस्था बाधित न हो। इसके बाद मंदिर परिसर में मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया। तत्पश्चात सभी श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया।
इस धार्मिक आयोजन में वार्ड पार्षद धीरज शर्मा, हरेन्द्र सिंह, दीपक शर्मा, आनंद सिंह, रामगुलाम सिंह, मधु अधिकारी, शेषनाथ तिवारी, शंभू यादव, रणजीत ङ्क्षसह, रमाकान्त पाण्डेय, मनभोला अधिकारी, रामू शर्मा, मनमोहन तिवारी, त्रिभुवन सिंह सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे। गौरतलब है कि सरकार ने धार्मिक आयोजन में 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति दे रखी है।