Report - भूपेन्द्र औझा
राजपूत समाज आंक्रोशित, करणी सैनाका विरोध आन्दोलन?
भीलवाड़ा। वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव के भाजपा दावेदार एवम पूर्व प्रत्याशी उदयलाल डांगी के दिवंगत काग्रेंस विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत के खिलाफ अपमान जन व्यक्तव्य देने का मामला तूल पकडता जा रहा। राजपूत समाज के समाजिक नेताओं ने इसे दिवंगत व्यक्ति का मनगढ़ंत बातो से अपमान करने एवम राजपूत समुदाय पर छिटाकंशी कर उसकी छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है। करणी सैना के नेताओं ने इससे राजनैतिक फायदे के लिए व्यक्ति की निजीता का हनन बता,वह डांगी के खिलाफ प्रदेश में ज्ञापन एवम विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रही।
वल्लभनगर भाजपा नेता उदयलाल डांगी के खिलाफ कुछ दिनों पहले भी राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कूलपति प्रो.एस.एस.सांरगदेव के साथ अभ्रदता कर रिवाल्वर तान ने का एक मामला डबोक थाने मे दर्ज हुआ था।जिसमें कूलपति सारंगदेव के डबोक गर्ल्स काँलेज के सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाग ले डबोक काँलेज से वापस लौटने के दौरान भाजपा नेता उदयलाल डांगी द्वारा अपने भतीजे को जबरन नौकरी पर रखने का दबाव डालने, अभ्रद व्यवहार कर रिवाल्वर ताने का आरोप लगाया गया है।
एक बार फिर उदयलाल डांगी द्वारा वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा मण्डल पदाधिकारियों की बैठक में काग्रेंस के दिवंगत विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत के व्यक्ति गत जीवन को लेकर गलत शब्दों का इस्तेमाल करने से नया विवाद खडा हो गया।दिवंगत विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत की धर्मपत्नी प्रीति शक्तावत से पत्रकारों द्वारा भाजपा नेता उदयलाल डांगी के एक कथित, सोंशल मीडिया पर दर्शनीय के वीडियो में दिवंगत विधायक गजेन्द्र सिंह के फोकट की दारू पीने से निधन के बयान पर प्रतिक्रिया में प्रीति शक्तावत ने निंदा कर, इसे उदयलाल डांगी की गलत मानसिकता एवम सोच को दर्शाने वाले कदम ठहराया है।
दिवंगत विधायक के भाई देवेन्द्र सिंह ने कडे शब्दों में इसकी आलोचना कर डांगी द्वारा राजनैतिक लाभ के लिए मनगढ़ंत बौल बोलने का आरोप लगाया है।हालांकि बाद मे उदयलाल डांगी ने इस पर माफी मांगने ओर विडीयों मे उनके शब्दों में कांटछाट कर पैश करने की बात कहीं है। लेकिन इस घटना पर उदयपुर के एक वरिष्ठ पत्रकार के साथ बातचीत में उदयलाल डांगी द्वारा गलती से दिवंगत काग्रेंस विधायक के खिलाफ बिगडेबौल बौल देने की स्वीकारोक्ति का एक ओडियो भी सोंशल मिडिया पर जारी हुआ है। वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव के पास आने से यह चुनावी मुद्दा बन गया। क्षेत्र मे इसे लेकर चर्चा का बाजार गर्म है।