News from - भूपेन्द्र औझा
भीलवाड़ा। मुख्य चुनाव आयोग द्वारा प्रदेश के चारो विधानसभा उपचुनाव की आज रविवार या कल सोमवार को तारीख की घोषणा करने की संभावना है।आलासूत्रो के अनुसार,इस बाबत चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियों मुकम्मल कर ली है ओर मुख्य चुनाव आयुक्त सुनिल अरोड़ा की हरी झंडी मिलने का ही इंतजार है।हालांकि आज रविवार को सरकारी अवकाश हैं पर चुनाव आयुक्त द्वारा पहले भी छुट्टी के दिन चुनावों की घोषणा होती रही हैं।
आला प्रशासनिक संकेतों के मुताबिक उपचुनाव पांच राज्यों के चुनाव की शुक्रवार को घोषित तारीखों के बीच ही कराने के संकेत हैं।लेकिन मतगणना सभी के साथ 2 मई को होगी। सहाड़ा विधानसभा के काग्रेंस विधायक कैलाश त्रिवेदी के 6 अक्टूबर को दिवंगत होने से 6 माह मे याने 6 अप्रैल तक उपचुनाव कराने का प्रावधान है।पर चुनाव आयोग द्वारा इस मियाद मे चुनाव प्रक्रिया शुरू करने पर नियमों की ज्यादा पेंचदगी नहीं खडी होती हैं।