From - अभिषेक जैन बिट्टू
गुरुवार को भजन-भक्ति संध्या में गूंजे श्रीजी के जयकारें, हुई 108 दीपों से मंगल आरती व भक्ताम्बर स्त्रोत पाठ
जयपुर। मानसरोवर के न्यू सांगानेर रोड़ स्थित इंजीनियर्स कॉलोनी दिगम्बर जैन चैत्यालय का प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह गुरुवार से प्रारम्भ हुआ। प्रथम दिन प्रातः 7 बजे से श्रीजी का कलशाभिषेक एवं शांतिधारा की गई जिसके बाद नित्य नियम पूजन कर अर्घ चढ़ाए गए। संध्या काल सायं : 6.30 बजे से भगवान शांतिनाथ की 108 दीपों से महामंगल आरती का आयोजन किया गया, जिसके पश्चात भक्ताम्बर स्त्रोत के 48 श्लोकों का भजन - भक्ति के साथ पाठ किया गया। इस दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं ने श्रीजी के भक्ति के रस में सरोबार होकर जिनेन्द्र प्रभु की आराधना की और दीप अर्घ चढ़ाए।
चैत्यालय प्रबन्ध समिति संयोजक कमलचंद छाबड़ा ने जानकारी दी कि गणिनी आर्यिका गौरवमती माताजी के मंगल आर्शीवाद एवं पंडित धर्मचन्द शास्त्री (अष्टापद, गुरुग्राम) के सानिध्य व ब्रह्मचारी जिनेश भैया के निर्देशन में शुक्रवार को दूसरे दिन प्रातः 8.15 बजे से शांति विधानपुजन का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 12.15 बजे से श्रीजी का कलशाभिषेक एवं शांतिधारा, दोपहर 1 बजे संयुक्त अभिभावक संघ द्वारा " शिक्षा में सम्पूर्ण सुधार और फीस मुद्दे " को लेकर संबोधन, अतिथि आदर सत्कार आदि कार्यक्रमों का आयोजन होगा। कार्यक्रम के दौरान जयपुर के सहित आस-पास के विभिन्न गणमान्य, राजनेता व प्रशासनिक अधिकारी भाग लेंगे।