News from - PAPPU LAL KEER
राजसमंद। पंचायत समिति खमनोर की ग्राम पंचायत बामनहेड़ा में सामाजिक अंकेक्षण समिति के सदस्यों ने नरेगा कार्य स्थल पर पहुंचकर अंकेक्षण किया। चारागाह विकास एवं वृक्षारोपण कार्य खेडाना, ग्रेवल सड़क खडाई तलाई से रकम गढ़ किला रोड, चारागाह भूमि पर वृक्षारोपण बामनहेड़ा आदि कार्य का निरीक्षण किया।
सदस्य पप्पूलाल कीर ने बताया नरेगा योजना के तहत करवाए गए समस्त कार्यों का मौके पर भौतिक सत्यापन, माप पुस्तिका से मिलान किया। मस्टररोल, जॉब कार्ड आदि का सत्यापन किया। मौके और रिकॉर्ड के अनुसार जांच के निष्कर्ष अभिलिखित करते हुए अंकेक्षण रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में तैयार करवाया। इस दौरान रोजगार सहायक सचिव सुनीता वैष्णव, कनिष्ठ लिपिक मांगीलाल बोरीवाल जी , सामाजिक अंकेक्षण समिति के सदस्य पप्पूलाल कीर, महेंद्रसिंह, भावेश जोशी, विजयसिंह आदि माैजूद थे।