प्रस्तावित नेताजी सुभाष पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक सह प्रवक्ता अजीत सिन्हा ने राष्ट्र प्रहरी पत्रकारों के नाम प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राष्ट्र प्रेमियों से ये आह्वान किया कि वे जाति, धर्म और मजहब की दीवार को लाँघकर कर या तोड़कर राष्ट्र हित हेतु प्रस्तावित नेताजी सुभाष पार्टी की formation में अपना - अपना मह्त्वपूर्ण योगदान देकर राष्ट्र में चौथी शक्ति के उद्भव में भागीदार बनें और राष्ट्र स्वावलंबन की दिशा के मार्ग को प्रस्तत करें,क्योंकि आप उस राष्ट्र भक्त पार्टी के सदस्य होंगे जिससे आपका तो भविष्य उज्जवल होगा ही साथ में आने वाली पीढ़ी का भविष्य भी गौरवान्वित होगा। क्योंकि इस पार्टी की बागडोर वैसे राष्ट्र भक्तों के हाथ में होगी जिनके लिये राष्ट्र हित ही सर्वोपरि है और जहां राष्ट्र हित होता है वहां स्व हित की जगह सर्व हित की कामनाएँ होती हैं।
(अजीत सिन्हा) |
आगे उन्होंने राष्ट्र के नवयुवकों को आह्वान करते हुए कहा कि, तुम में सुभाष (नेताजी सुभाष चंद्र बोस), तुम में स्वामी (स्वामी विवेकानंद), राष्ट्र के नाम कर दो अपनी जिंदगानी । क्योंकि नव युवकों में ही राष्ट्र या राज्य के सत्ता को बदलने की शक्ति है और वे इतने शक्तिशाली हैं कि अपनी क्या देश के भविष्य को भी संवार सकते हैं. इसके लिए केवल उन्हें कुशल नेतृत्व की जरूरत है और वैसा नेतृत्व उन्हें प्रस्तावित नेताजी सुभाष पार्टी से प्राप्त हो सकता है. जिस पार्टी का अंतिम लक्ष्य अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचने का है ताकि वे भी अपने भविष्य को संवार सकें।
अजीत सिन्हा ने कहा कि प्रस्तावित नेताजी सुभाष पार्टी का विजन स्पष्ट है और यह समतामूलक समाज की स्थापना हेतु प्रयत्नशील रहेगा। इस पार्टी की चाहत है कि एक गरीब का बच्चा भी जिले के जिलाधिकारी के बच्चे के साथ बैठकर पठन - पाठन कर सके अर्थात् गरीब के बच्चों को भी वही सुविधा मिले जो उस जिले के जिलाधिकारी के बच्चों को मिलती है. इसके साथ पार्टी के पास गुड गवर्नेस पॉलिसी भी है। जोश और ज़ज्बा भी है. वह भी होश के साथ क्योंकि पार्टी के पास बुद्धिजीवियों की टीम के साथ-साथ धरातल पर उपस्थित कमियों पर भी नजर है और पार्टी के सत्ता में आने तक जितनी भी गलतियां और कमियां पूर्व की सरकारों द्वारा की गई हैं उनका आकलन कर सुधार हेतु वचन देते हैं. वाचन से बचने का प्रयास पार्टी हमेशा करेगी अर्थात् जितना commitment करेंगे वह सब पार्टी पूर्ण करेगी। इस हेतु मैं राष्ट्र के सभी जाति - वर्ग और धर्मों के नागरिकों से प्रस्तावित पार्टी में शामिल होने का आह्वान करते हैं और इस हेतु आप मुझ से मेरे Calling No #6202089385 और whattsapp no #8271555713 पर संपर्क कर सकते हैं. जय हिंद!