THE NEWS NOW (News Paper) New Delhi में आज गणतंत्र दिवस के शुभ दिवस पर जिस तरह से किसान ट्रैक्टर रैली की आड़ मैं एक धर्म विशेष के लोगों ने जो अराजकता फैलाई है उसकी कड़े शब्दों मैं बहुत निंदा करता है. ऐसे गुंडा तत्वों से सख्ती से निपटने के लिए सरकार व प्रशासन से आग्रह करता है.
बहुत आश्चर्य हुआ कि पुलिस को इन गुंडों से निपटने के आदेश नहीं दिए गए. क्या पुलिस केवल देखने के लिए रहे गई है. असामाजिक तत्वों से पिटने के लिए रहे गई है. बहुत आश्चर्य हुआ कि दिन भर दिल्ली मैं तांडव होता रहा और देश के प्रधान मंत्री, ग्रह मंत्री ने कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया. जनता की जान पूरे दिन भर सदमे में रही.
जितना शर्मसार एक धर्म के लोगों ने किया उतना ही भारत सरकार, दिल्ली सरकार व प्रशासन ने किया. भगवान जल्दी सद्ध बुद्धि दे इन सबको नहीं तो फिर जनता बुरा हाल करेगी.