संवाददाता - अजय सिंह (चिंटू)
जयपुर, बोराज- राजधानी के जोबनेर थाना क्षेत्र के महला जोबनेर सड़क मार्ग पर आज दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है,जहां सड़क हादसे में मौके पर ही वाहन चालक की मौत हो गई।
बोराज गांव के राम कोई शिव मंदिर के सामने डंपर और ऑटो के आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में 30 वर्षीय जयपुर चांदपोल निवासी जॉनी रेगर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना के बाद सड़क पर जाम लग गया और भारी मात्रा में भीड़ एकत्रित हो गई।
वहीं घटना की सूचना पर जोबनेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बोराज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रखवा के परिजनों को सूचना दे दी है। वहीं हादसे के तुरंत बाद डंपर चालक मौका पाकर फरार हो गया पुलिस ने डंपर और टेंपो को बीच सड़क से उठाकर जप्त कर लिया है।