भाजपा मे जिले से आज, प्रदेश से कल उम्मीदवारों का चयन

Full Report - भूपेन्द्र औझा 

काग्रेंस मे प्रदेश प्रभारी वर्मा 14 को खाली काग्रेंस प्रत्याशी पत्र (सिम्बल लेटर) लेकर आयेंगे?

आप पार्टी से भी भीलवाड़ा मे एक दर्जन नामचीन व्यक्ति पार्षद चुनाव में?

     भीलवाड़ा। नगरनिकाय चुनाव बाबत दोनो दलों भाजपा-काग्रेंस मे पार्षद उम्मीदवारो के चयन की मशक्कत अंतिम दौर मे है। भाजपा मे भीलवाड़ा नगर परिषद, माण्डलगढ़ नगर पालिका के मण्डल पैनल पर गुजरे सोमवार रात को तथा गुलाबपुरा, शाहपुरा, जहाजपुर, आसींद के मण्डल पैनल पर आज जिला कमेटी विचार कर, बुधवार 13 जनवरी को प्रदेश चयन कमेटी से मंजूरी के लिए जिला प्रभारी भट्ट, चुनाव प्रभारी पंचारिया, सांसद सुभाष बहेडिया, जिलाध्यक्ष लादुलाल तेली जयपुर लेकर जायेंगे ओर प्रदेश कोर कमेटी को उस पर अपनी राय व्यक्त करेंगे। सूत्रों के मुताबिक भीलवाड़ा नगर परिषद के तीन चौथाई वार्ड में विधायक, मण्डल अध्यक्ष ने सोमवार को बैठक कर एक नाम पैनल तैयार कर लिया है। करीब एक दर्जन वार्डो मे दूसरे वार्ड के निवासी तथा जनरल वार्ड में सवर्ण समुदाय के बदले दुसरे वर्ग या महिला को खडा करने की राय रखने से दो नामो का पैनल आज मंगलवार को जिला कमेटी के संमुख विचार करने के लिए पैश करेंगे। 

     साथ ही उस पर विधायक, मण्डल अध्यक्ष जानकारी देगे। ऐसे माण्डलगढ़ नगरपालिका का पैनल बीते दिन सोमवार  को जिला कमेटी को पैश हो गया ओर एक वार्ड को छोड बाकी मे सिंगल नाम पैनल होने के पुख्ता संकेत है। सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर प्रदेश संगठन ने पूर्व मंत्री जोगेश्वर गर्ग को गंगापुर नगरपालिका का अलग प्रभारी मनोनीत कर रखा है।वह भी कल प्रदेश कमेटी से हरी झंडी मिलने बाबत जयपुर लेकर जायेंगे।आलासूत्रो के मुताबिक गंगापुर नगरपालिका के 25 पार्षद निर्वाचन क्षेत्र में से तकरीबन 22 वार्ड में प्रभारी, मण्डल अध्यक्ष ने एक नाम उम्मीदवार का नाम तय कर दिये हैं।गुलाबपुरा,आसींद नगरपालिका मे उम्मीदवार पैनल का काज रविवार देर तक विधायक जब्बर सिंह, मण्डल अध्यक्ष, गुलाबपुरा पालिका चेयरमैन विचार विमर्श कर रहे थे।जहाजपुर नगरपालिका मे दो वार्ड को छोड़ बाकी मे एक नाम पैनल विधायक गोपीचन्द्र मीणा, मण्डल अध्यक्ष ने तय कर देने के संकेत है। आप पार्टी द्वारा भीलवाड़ा नगर परिषद मे आरसी व्यास ओर भोपालगंज सहित शहर के कुछ  पार्षद निर्वाचन क्षेत्र में शहर मे परिचित एवम बडे व्यापारीयो  को पार्षद चुनाव में आप पार्षद उम्मीदवार बना चुनाव लडने की तैयारिया हो रही हैं। पोपुलर फ्रंट अलग मुस्लिम समुदाय मतदाता बाहुल्य वार्ड मे मुस्लिम समुदाय उम्मीदवार उतारने की कवायद है।

     काग्रेंस मे प्रदेश प्रभारी मुकेश वर्मा सोमवार को कुछ घंटे भीलवाड़ा रुक वापस जयपुर चले गये।यहां उन्होंने  जिले की सभी नगरनिकाय मे काग्रेंस पार्षद उम्मीदवार तय करने की जिम्मेदारी, संबंधित नगरनिकाय के काग्रेंस विधानसभा प्रत्याशी ओर निवृतमान ब्लॉक अध्यक्ष को सौप दी है।प्रभारी वर्मा अब 14  जनवरी को भीलवाड़ा आ,खाली काग्रेंस पार्षद उम्मीदवार पत्र ( सिंबल लेटर) लेकरआरहे है। विधानसभा प्रत्याशी, ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा एकमत से तय किये उम्मीदवार के नाम यहां सिंबल लेटर पर लिख,15 जनवरी दोपहर को निर्वाचन आयोग के तय नामांकन दाखिल समय से कुछ पहले विधानसभा प्रत्याशी, निर्वाचन अधिकारी को काग्रेंस पार्षद उम्मीदवार पत्र  पैश करने की कवायद होने के संकेत है।

     भाजपा के आला प्रदेश संगठन सूत्रों के मुताबिक प्रदेश संगठन नेताओं ने भाजपा जिले के भाजपा प्रभारी दिनेश भट्ट, नगरनिकाय चुनाव प्रभारी नारायण पंचारिया को निर्देश दिया है कि,भाजपा पार्षद उम्मीदवार बाबत नगरनिकाय से संबंधित भाजपा विधायक, मण्डल अध्यक्ष द्वारा तय किये नामों को प्राथमिकता दे, जिला कोर कमेटी उसका पैनल तय करे।उसमे  विधायक, मण्डल मे उम्मीदवार के नाम पर कोई विवाद नहीं होने तथा एक नाम तय होने पर उसे जिला कोर कमेटी सिंगल नाम का पैनल प्रदेश चयन कोर कमेटी को भेजे। उसमे बस प्रदेश संगठन द्वारा उम्मीदवार तय गाइडलाईन, वार्ड से बाहर का प्रत्याशी, जनरल वार्ड मे ओबीसी, एसी, एसटी वर्ग मे से किसी भी वर्ग के उम्मीदवार को जीतने की स्थिति मे चुनाव लडना जरूरी हो ,तभी उस जगह दो या तीन तक का पैनल ही बनाये।

     भाजपा आलासूत्रो मुताबिक भीलवाड़ा जिले मे गुजरे पंचायत चुनाव में जिले के नेताओं द्वारा मण्डल तथा प्रदेश से तय प्रत्याशियों के उम्मीदवार नामों को जिले के नेताओं द्वारा बदल देने की शिकायत प्रदेश संगठन को की थी। उसमे जिला चुनाव प्रभारी अनिता भदेल, सांसद सुभाष बहेडिया, विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, जब्बर सिंह तथा आधा दर्जन से अधिक मण्डल अध्यक्षो के शिकायत करने की खबरें हैं।उसमे अजमेर संम्भाग की किशनगढ़ बैठक में तो रुबरु प्रदेशाध्यक्ष डा.सतीश पुनिया को भीलवाड़ा जिले के तीन आलानेताओ ने कडे शब्दों में शिकायत दर्ज करा,नाराजग़ी प्रकट की थी।इस सब के मद्देनजर प्रदेश संगठन ने भाजपा पार्षद उम्मीदवार चयन हेतु भीलवाड़ा प्रभारी भट्ट- पंचारिया को निर्देश दिये हैं कि वह मण्डल पैनल पत्र पर  भाजपा विधायक, मण्डल अध्यक्ष से हस्ताक्षर करा उम्मीदवार चयन फेरिस्त ले।जिससे जिला कमेटी द्वारा मण्डल से प्रस्तावित उम्मीदवारों मे बदलाव की शिकायत नहीं हो।उसमे एक नाम उम्मीदवार पैनल तय है तो उस एक नाम को जिले के पैनल मे शुमार कर प्रदेश चयन कमेटी को भेज दे।

     भाजपा जिला कमेटी के नामो के पैनल पर बुधवार 13 जनवरी को जयपुर प्रदेश कोर कमेटी, जिलाप्रभारी, सांसद, जिलाध्यक्ष से विचार विमर्श कर मंजूरी प्रदान करेगी।