उत्तर प्रदेश संवाददाता (राहुल वैश्य)
उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर की रात नए साल का होने वाला जश्न प्रोटोकॉल के कड़े पहरे में मना । नए साल के जश्न को लेकर राज्य सरकार ने कुछ प्रोटोकॉल लागू किये थे जिसका प्रशासन द्वारा कड़ाई से पालन कराया गया । इस प्रोटोकॉल में शामिल था - आयोजकों को पुलिस से कार्यक्रम की पहले से अनुमति लेना, थर्मल स्कैनर और मास्क आयोजन स्थल पर अनिवार्य करना साथ ही एक जगह पर सिर्फ 100 लोगो की अनुमति शामिल थी ।
कोरोना के बढते प्रभाव को देखते हुए प्रदेश की राजधनी लखनऊ में फिर से कोरोना प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है । ये क्षेत्र हैं : इंदिरानगर गोमतीनगर,अलीगंज, आलम बाग और आशियाना ।
(फोटो : भदोही में कारपेट एक्सपो मार्ट का लोकार्पण उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा गुरुवार को किये गया) |
वर्ष के आखिरी दिन उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री भदोही पहुँचे यहाँ उन्होंने कारपेट एक्सपो मार्ट का लोकर्पण किया इस दौरान उन्होंने कहा कि दुनियाभर के कारपेट बाजार को भदोही लेकर आएँगे अब भदोही अंतर्राष्ट्रीय फलक पर चमकेगा । उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ने गुरूवार को अनलॉक प्रक्रिया की समीक्षा भी की इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में वैक्सीनेटर का कार्य प्रगति की ओर अग्रसर है । सभी जिलों में वैक्सीन के सुरक्षित भंडार की तैयारी की जा रही है । प्रदेश में कोरोना का रीकवरी रेट 95 प्रतिशत से ऊपर है ।
इसके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की आय दुगना करने के संबंध में 6 जनवरी से हर ब्लॉक में कृषि कल्याण से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किये जाएँगे. इस दौरान किसानों को नए कृषि कानून को लेकर जागरूक किया जाएगा और उन्हें इस कानून से मिलने वाले फायदे से भी परिचित कराया जाएगा ।