News from - भूपेन्द्र औझा
सहाड़ा के बागड़ी, राजसंमद के अग्रवाल, सुजानगढ़ के पुनिया प्रभारी
भीलवाड़ा। भाजपा प्रदेश संगठन नेतृत्व ने राज्य के तीनो विधानसभा उपचुनाव बाबत प्रभारी, एवम विस्तारक तय कर दिये। जिले की सहाड़ा विधानसभा चुनाव के भाजपा प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बागड़ी( सीकर) को राजसंमद हेतु भीलवाड़ा पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल तथा सुजानगढ़ उपचुनाव के लिए प्रदेश मंत्री विजेन्द्र पुनिया( गंगानगर) को प्रभारीलगाया है।प्रत्येक विधानसभा उपचुनाव मे प्रभारी के सहयोग के लिए दुसरे जिले के दस यूवा पार्टी नेताओं को विस्तारक नियुक्त जा रहा। भाजपा संगठक ने तीनो विधानसभा उपचुनाव मे सफतला प्राप्ती के लिए बूथस्तर तक नये साल के प्रारंभ जनवरी से प्रभारी एवम दसो विस्तारकों को मतदान तक क्षेत्र में डटे रहने तथा प्रत्येक बूथ के मतदाताओं से स्थानीय भाजपा नेता-कार्यकर्ताओं का सतत संपर्क बनाने की योजना तैयार कर ली।
काग्रेंस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कल सोमवार शाम तीनो विधानसभा उपचुनाव बाबत तीन मंत्रियों रघु शर्मा सहाड़ा, उदयलाल आंजना राजसंमद, भंवर सिंह भाटी को सुजानगढ़ का प्रभारियों ओर नौ नेताओं को सहयोगी की जिम्मेदारी सौंपी थी।
भीलवाड़ा जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता दामोदर अग्रवाल को भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने राजसंमद विधानसभा को अपने खाते मे बरकरार रखने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।अग्रवाल पहले भी उदयपुर, चितौड़गढ़ सहित तीन अन्य जिलो के चुनाव प्रभारी का दायित्व संभाल चुके तथा वहां पार्टी को अच्छी सफलता प्राप्त हुई थी। सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव प्रभारी श्रवण सिंह बागडी के जनवरी के पहले हफ्ते से भीलवाड़ा-सहाडा आकर दस विस्तारको के साथ उपचुनाव की बूथस्तर तक तैयारियो को शुरू करने के संकेत हैं।