From - P.C. Bhandari (Advocate)
देश व प्रदेशों में भ्रष्टाचार इस समय चरम पर है. आदमी को भ्रष्ट बनाने में पत्नियों व बच्चों का बड़ा योगदान है, यदि पत्नियां और बच्चे - बच्चियां अपनी इच्छाओं पर नियंत्रण करें और और पति व पिताजी को भ्रष्टाचार करने से मना करें और स्वाभिमान से सिर उठाकर जिएं। जरा सोचें भ्रष्टाचार से कितने लोग बर्बाद होते हैं, कितनी हत्याएं होती है, कितने लोग आत्महत्या करते हैं और कितने लोग भूखे सोते हैं।
मेरा ये विश्वास है कि पत्नियां और बच्चे-बच्चियां चाहेंगे तो भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी, करोड़ों लोग दुआएं देंगे। सभी राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि वे मिलकर अपने नेताओं पर दबाव डालें कि ईमानदारी से काम करें वरना आगे आने वाले चुनावों में उनकी उम्मीदवारी का विरोध करें और अपनी पार्टी में अच्छे कर्मठ व ईमानदार उम्मीदवार को टिकट दिलाने की मांग करें क्योंकि हर पार्टी में अच्छे लोग हैं लेकिन पार्टी फिर भी भ्रष्ट और अपराधी को टिकिट देते हैं . तो उनको हरवाएं, यही सच्ची देश सेवा होगी और हमारा देश प्रदेश बदलेगा और यही नव वर्ष का तोहफा होगा।
यदि हमने ईमानदार नेताओं को चुनकर भेजा तो किसी अधिकारी या कर्मचारी की हिम्मत नहीं हो सकती कि वह रिश्वत मांगे - (पूनमचंद भंडारी एडवोकेट महासचिव पब्लिक अगेंस्ट करप्शन संस्था).