ब्यावर के नाहटा मुंबई बॉलीवुड फिल्म जगत के सर्वोच्च सम्मान "लीजेंड दादा साहब फाल्के अवार्ड्स" से सम्मानित एवं नाहटा द्वारा बनाई गई हस्तरेखा मशीन पर एवं उनकी सत्य साबित हो चुकी 250 से अधिक भविष्यवाणियों पर मुम्बई फिल्म जगत ने लगाई मोहर , नाहटा भारत के पहले ऐसे एकमात्र ज्योतिषी बने , जिनको ज्योतिष के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए देश का पहला "लीजेंड दादा साहब फाल्के अवॉर्ड्स" दिया गया है.
इससे पूर्व फरवरी 2020 में नाहटा को नास्त्रेदमस अवार्ड भी मिल चुका है एवं 05 दिसंबर 2020 को मुंबई में आयोजित दादा साहब फाल्के अवार्ड्स" फंक्शन में ब्यावर के ज्योतिषी दिलीप नाहटा को मिले इस अवार्ड का वीडियो आप इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं.
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3764766123576173&id=100001284683227&sfnsn=wiwspmo -