उत्तर प्रदेश संवाददाता (राहुल वैश्य)
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने गुरुवार को कानपुर मंडल के विकास कार्यो की समीक्षा की, समीक्षा के दौरान पाया गया कि कानपुर मंडल में विकास नयी राह पर गतिमान है। कानपुर मण्डल मनरेगा के अंतर्गत 110.53 लाख मानव दिवसों का सृजन हुआ इसके साथ. 11076.48 करोड़ की लागत कानपुर मेट्रो रेल परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है व कानपुर देहात में . 266.55 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया गया. अंतत: कानपुर मण्डल विकास कार्यों की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री ने संतोष जाहिर किया।
इधर लखनऊ में अतरिक्त मुख्य सचिव, गृह एवं सूचना अवनीश अवस्थी ने लखनऊ में स्थापित होने वाली प्रदेश के पहली फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी के स्थापना के संबंध में अब तक हुईं कार्यवाही की समीक्षा की. गौरतलब है कि इस यूनिवर्सिटी में निर्माण कार्य के लिए अभी तक 20 करोड़ रुपये की राशि शासन द्वारा स्वीकृत की जा चुकी है।
उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गुरूवार को अहम निर्देश दिया जिसमें हर व्यक्ति को घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया। इस संबंध में माननीय हाई कोर्ट ने कहा कि हर व्यक्ति को मास्क पहनने के अनिवार्यता का पालन कराने कि लिए सभी थाने में टास्क फाॅर्स का गठन किया जाए और आदेश का उल्लंघन करने वालों पर दंडात्मक कार्यवाही की जाए ।
(फोटो - उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास पर टीम 11 के साथ कोविड-19 विषय पर समीक्षा बैठक करते हुए)
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने और प्रदेश की जनता को उत्तम स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास, लखनऊ पर कोविड-19 के संबंध में टीम-11 के साथ समीक्षा बैठक की ।