उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड से विशेष संवाददाता (राहुल वैश्य)
उत्तर प्रदेश राज्य में प्रदेश प्रशासन ने अनलॉक 4 की नई गाइड लाइन जारी कर दी है, जिसमें वीकएंड लॉक डाउन खत्म कर दिया है अब सिर्फ बाजार की बंदी रविवार को ही रहेगी।
वही कल उत्तर प्रदेश के माननीय उच्च न्यायलय ने अपने दिए गए आदेश के तहत उत्तर प्रदेश में हुक्का बार पर रोक लगा दी है और राज्य के मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि रेस्टॉरेंट और कैफे में हुक्का बार की अनुमति ना दी जाए।
वहीं बिलारी तहसील में हरिमंगल महाविद्यालय में छात्र कोविड 19 के बाद पहली बार परीक्षा देने पहुँचे, मँगलवार को इस महाविद्यालय मे बीएससी की परीक्षा संपन्न करायी गई । छात्रों की थर्मल स्क्रिनिंग और सेनिटाइज़र के बाद ही महविद्यालय में प्रवेश दिया गया।
(फोटोः उप जिलाधिकारी बिलारी, एंटी कोरोना टास्क टीम को सम्मानित करते हुए)
तहसील बिलारी में उप जिलाधिकारी द्वारा एंटी कोरोना टास्क टीम के सदस्योँ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया । लॉक डाउन के दौरान इस टीम के सदस्योँ के द्वारा किए गए समाजिक कार्यों को बिलारी प्रशासन द्वारा सराहा गया ।
कोरोना अपडेट :
मंगलवार को जिले में 115 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्यां 5324 पहुँच चुकी है जबकि कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्यां 3702 हो चुकी है. जिले में कोरोना संक्रमण से 105 व्यक्तियोँ की मौत हो चुकी है।