उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता (राहुल वैश्य)
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आम जनता के हित में सराहनीय फैसला लिया है अब आम आदमी भी अपने कोरोना संक्रमण की आरटीपीसीआर जाँच 1600 रुपए में निजी पैथलैब पर जा कर करा सकता है जबकि पहले कोरोना संक्रमण के आरटीपीसीआर जाँच का मूल्य 2500 रुपए था।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शुकवार को मध्य दोपहर के बाद राज्य सिविल सेवा भर्ती 2018 का अँतिम रिजल्ट जारी कर दिया. पहले तीनों स्थानों पर महिला वर्ग का दबदबा रहा . प्रथम स्थान पर अनुज नेहरा, द्वितीय स्थान पर संगीता राघव और तृतीय स्थान पर ज्योति शर्मा रहीं. तीनों का चयन डिप्टी कलेक्टर पद पर हुआ है। उपरोक्त भर्ती कुल 988 पदों के लिए की गई थी जिसमें 976 पद ही भर पाये शेष 12 पदों के लिए योग्य अभ्यार्थी नहीं मिल पाये।
(फोटो - अलीगढ़ में ज्वैलेरी शॉप पर हुई डकैती की वारदात में सीसीटीवी कैमरे में मास्क लगाये तीन बदमाश कैद हुए)
इधर शुक्रवार को अलीगढ़ के बन्नी देवी क्षेत्र में स्थित खैर रोड़ पर दिन दहाड़े एक ज्वैलर्स की दुकान लूट ली गई । यह दुकान सुंदर ज्वैलर्स के नाम से इस क्षेत्र में स्थित है । घटना की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन बदमाश मास्क लगाकर दुकान में चढ़े और तमांचा दिखा कर पल भर में ही दुकान लूट कर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में देखने के आधार पर आपरधियो की उम्र 25 से 30 साल के बीच लग रही है। इस घटना के बाद क्षेत्र में खौफ पसर चुका है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम घटना स्थल पर पहुँची। अलीगढ़ एसएसपी मुनिराज ने प्रेस वार्ता में बताया कि एसपी सिटी और एसपी क्राइम के नेतृत्व में इस घटना के सम्बन्ध में टीमें गठित कर दी हैं जल्द ही पुख्ता सबूत मिलते ही घटना का खुलासा किया जायेगा ।