उत्तर प्रदेश संवाददाता (राहुल वैश्य)
आगरा जिले में स्थित विश्वप्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल ताजमहल को पर्यटकों के लिए दुबारा खोल दिया है लेकिन इसके साथ वहाँ आने वाले पर्यटकों को कोविड दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। गौरतलब है कि ताजमहल को कोरोना संक्रमण के चलते 17 मार्च से बंद कर दिया गया था, जिसके बाद आज पुनः 6 महिने उपरांत ताजमहल को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया।
(Photo - विश्व प्रिसिद्ध ताजमहल को पर्यटकों के लिए 6 महिने बाद दुबारा खोल दिया गया)
इधर समाजवादी पार्टी ने पूरे प्रदेश में सोमवार को कृषि सुधार बिल का विरोध किया. इस दौरान पूरे प्रदेश में समाजवादी कार्यकर्ताओं ने तहसील स्तरीय प्रदर्शन किया और एसडीएम कार्यालय पर जा कर ज्ञापन सौंपा।
सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने वाराणसी मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा की इस दौरान मुख्यमंत्री ने चंदौली में राजकीय मेडिकल कॉलेज, पॉलीटेकनिक कॉलेजों का निर्माण, ROB व सड़कों का निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण, हर-घर नल योजना व पीएम शहरी एवं ग्रामीण आवास योजना का आदि कार्यों में प्रगति की सराहना की।
अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटे में कोरोना के संक्रमित 4703 नये मामले आए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 2,89,594 लोग कोरोना से ठीक हो कर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं जबकि प्रदेश में कोरोना बीमारी का रिकवरी रेट 80.69 प्रतिशत है, प्रदेश में अभी भी 64,164 कोरोना के एक्टिव मामले हैं जिसमें होम आइसोलेशन में 33,040 मरीज शामिल हैं।