खुले गहरे नालो में गिर कर चोटिल हो रहे जानवर - नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही

संवाददाता- अजय सिंह (चिंटू)

नाले में गिरने से कई घंटों तक सांड तड़पता रहा,
सूचना के बाद भी नहीं पहुंचा नगर पालिका प्रशासन
 
फुलेरा(जयपुर) - फुलेरा कस्बे में आज फिर नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही का मामला देखने को मिला। आज अचानक एक सांड गंदे पानी के नाले में गिर गया इसके चलते सांड कई घंटों तक तड़पता रहा. सूचना के बाद भी नगर पालिका प्रशासन मौके पर नहीं पहुंचा। जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष देखने को मिला।



     वही गौ सेवक अमर चंद सैनी ने लोगों के साथ मिलकर क्रेन की सहायता से सांड को बाहर निकाला। आपको बता दे की कस्बे में चारों ओर बड़े बड़े नाले खुले पड़े हैं, जिसके चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं. बावजूद इसके नगर पालिका प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है।