बॉम्बे हाई कोर्ट में कंगना की याचिका पर सुनवाई शुरू

     एक्ट्रेस कंगना रनौत और बीएमसी के बीच जारी घमासन कोर्ट तक जा पहुंचा है. मामले की सुनावई भी शुरू हो गई है और किसी भी वक्त बड़ा फैसला आ सकता है. कंगना रनौत की तरफ से दायर की गई याचिका में बीएमसी की ऑफिस तोड़ने वाली कार्रवाई को गैरकानूनी और गलत बताया गया है. वहीं उन्होंने मुआवजे की मांग भी रखी है. गुरुवार को बीएमसी पर तंज कसने के बाद अब शुक्रवार को कोर्ट इस मामले में फैसला सुना सकता है.



     कोर्ट में सुनवाई के दौरान कंगना और बीएमसी के वकील के बीच गरमा गरमी वाला मौहाल देखने को मिल रहा है. एक तरफ कंगना के वकील बिरेंद्र सरफ, बीएमसी की तरफ से दिए गए sur rejoinder पर जवाब देने के लिए समय की मांग कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीएमसी की वकील कोर्ट में इसका विरोध करते दिख रहे हैं. दलील दी जा रही है कि अगर कंगना के वकील हर बात पर सफाई देते रहेंगे तो ये सुनवाई कभी नहीं हो पाएगी.


     अब इस विवाद के बीच सभी की नजर सिर्फ इस बात पर टिकी है कि क्या कंगना के ऑफिस में तोड़फोड़ के लिए बीएमसी के खिलाफ एक्शन लिया जाता है या नहीं. गुरुवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा था- बीएमसी तो अपने काम में काफी तेज है तो उसे और समय की क्या जरूरत है. वहीं जज की तरफ से ये भी कहा गया था कि कंगना के उस धवस्त किए गए ऑफिस को उस हालत में नहीं छोड़ा जा सकता है. भारी मानसून में खतरा और ज्यादा बड़ जाता है. 


     कोर्ट की इस दलील को ही कंगना रनौत ने अपनी जीत मान लिया. उन्होंने ट्वीट कर ना सिर्फ कोर्ट का शुक्रिया अदा किया बल्कि ये भी कहा कि बरसात में उनका घर टूट रहा है और कोर्ट का इतना सोचना तारीफ योग्य है.