उत्तर प्रदेश/ मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य)
अयोध्या के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी ने घोषणा की कि वह प्रभु श्री राम की जन्म स्थली आयोध्या को भारत के सबसे बड़े तीर्थ स्थल के रुप में विकसित करने के साथ पवित्र नगरी अयोध्या को सोलर सिटी के रुप में भी विकसित करेंगे, साथ ही पूर्ण रूप से अयोध्या नगरी सोलर सिटी बनने के साथ - साथ पर्यावरण का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा, अयोध्या नगरी में प्रवेश के लिए इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के संचालन को प्रमुखता से लागू किया जाएगा।
(Photo - पवित्र नगरी अयोध्या की पहचान अब सोलर सिटी के रुप में भी मिलेगी)
आज मुरादाबाद के स्कूलों में शिक्षक दिवस को वहां के शिक्षकों ने छात्रों के साथ आभासी रुप से मनाया। इस दौरान सभी छात्र अपने शिक्षकोँ के साथ विभिन्न एप्प के माध्यम से जुड़े। इस अवसर पर डॉ राधाकृष्ण के शिक्षा के प्रति दिए गए योगदान को स्मरण किया ।
कोरोना पर मुरादाबाद की स्थिति :
कोरोना के प्रति शरीर में एंटी बॉडी पहचानने के लिए सीरो सर्वे शुरु हो गया। मुरादाबाद में यह सर्वे तीन दिन चलेगा, पहले दिन सर्वे में 480 रक्त नमूने स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा एकत्र किए गए। जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की सँख्या 5581 तक जा पहुँची है कल जिले में कोरोना के 139 नए मरीज मिले जिसमें एसएसपी मुरादाबाद प्रभाकर चौधरी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है । जिले में कोरोना से अब तक 4176 मरीज ठीक हो चुके हैं ।