जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता वसीम बारी की हत्या का बदला ले लिया है. सुरक्षाबलों ने बारामूला के एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर उस्मान भाई को मार गिराया है. उस्मान भाई वसीम बारी, उनके पिता और भाई की हत्या में शामिल था. आईजी कश्मीर रेंज विजय कुमार ने बताया कि आतंकी उस्मान ने ही बीजेपी नेता वसीम बारी, उनके भाई और पिता की हत्या की थी. आतंकी का मारा जाना पुलिस और सुरक्षाबलों के लिए बड़ी उपलब्धि है.
(File Photo - बीजेपी नेता वसीम बारी)
पिछले महीने 8 तारीख को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों ने वसीम बारी की हत्या कर दी थी. आतंकियों ने वसीम के भाई और पिता की भी गोली मारकर हत्या की थी. बारामूला के क्रेइरी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच 36 घंटे तक मुठभेड़ चली. इसमें सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर किया. मुठभेड़ में वसीम बारी की हत्या में शामिल उस्मान भाई को मार गिराया गया. वह पिछले कई वर्षों से आतंकी गतविधियों और उत्तरी कश्मीर में सक्रिय था.
इससे पहले क्रेइरी इलाके में सोमवार रात को सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अपना ऑपरेशन बंद कर दिया था, लेकिन मंगलवार सुबह फायरिंग फिर से शुरू हो गई. दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया.